जैसा कि आप सभी जानते हैं अध्यापक पात्रता परीक्षा कोई IAS, PCS या IIT/PMT के स्तर की परीक्षा नहीं है और न ही कक्षा 1 या 2 के स्तर की | कोई भी परीक्षा पास करने के लिए हमे पढ़ना जरूरी है, ऐसे में समस्या तब आती है जब हम बिना पाठ्यक्रम जाने किसी भी स्तर की किताब से पढ़ने लगते हैं, सफलता पाने के लिए यह आवश्यक है कि हम सही दिशा में प्रयास करे अन्यथा सब कुछ व्यर्थ है | यहाँ पर कुछ किताबो की सूची दी जा रही है जो कि अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु उत्तम हैं, यदि इनसे अच्छी किताबें बाजार में उपलब्ध हो तो कृपया हमें अवगत कराये ताकि सूची संवर्धित हो सके | ध्यान रहे कि यह सूची अध्यापक पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण करने कि दृष्टि से बनी है न कि विशेषज्ञ बनने हेतु (क्योकि बाजार में इन विषयो पर स्टैण्डर्ड किताबे उपलब्ध हैं)-
बाल मनोविज्ञान (Child Psychology)
पर्यावरण (Environment)
हिन्दी (Hindi)
संस्कृत (Sanskrit)
अंग्रेजी (English)
गणित (Mathematics)
उर्दू (Urdu)
सामाजिक अध्ययन (Social Science)
विज्ञान (Science)
अंत में हम आपसे एक बात कहना चाहेंगे कि …
10 अलग अलग किताबें पढ़ने से अच्छा है कि 1 किताब को 10 बार पढ़ा जाए!
कृपया टिप्पणी करके बताइए कि कौन सी पुस्तक आपको पसंद है या फिर किस पुस्तक में ज्यादा सटीक जानकारी है, आपके सुझाव सदैव आमंत्रित हैं |
Sir please child psycholgy ke latest best notes provide kijiye