अध्यापक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) या टेट (TET) भारत में अध्यापक बनने के लिए एक प्रवेश परीक्षा है | इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना कक्षा 1 से 8 तक के अध्यापक बनने के लिए अनिवार्य है | इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं –
- प्रश्न पत्र – 1 (प्राइमरी स्तर) : कक्षा 1 से 5 तक के अध्यापक बनने हेतु
- प्रश्न पत्र – 2 (जूनियर स्तर) : कक्षा 6 से 8 तक के अध्यापक बनने हेतु
टेट परीक्षा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों द्वारा आयोजित की जाती है | केंद्र सरकार द्वारा आयोजित टेट परीक्षा को केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) – Central Teacher Eligibility Test (CTET) कहते हैं तथा राज्य सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा को State TET Exam कहते हैं |
भारत सरकार द्वारा अध्यापन गुणवत्ता कों बेहतर बनाने कि लिए टेट परीक्षा उत्तीर्ण करना सन 2011 से अनिवार्य कर दिया गया | इसके डेटाबेस का प्रबंधन राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) – National Council for Teacher Education (NCTE) करती है |
और अधिक जानकारी प्राप्त करे –
1.केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा – Central Teacher Eligibility Test (CTET)
2.उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा – Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET)
3.हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा – Haryana Teacher Eligibility Test (HTET)
4.राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा – Rajasthan Teacher Eligibility Test (RTET)
5.आन्ध्र प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा – Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test (APTET)
6.पंजाब अध्यापक पात्रता परीक्षा – Punjab Teacher Eligibility Test (PTET)
कुछ अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स –